IPL Auction 2020 : 3 Players who could be sold for 10 Crores| वनइंडिया हिंदी

2019-12-19 82

IPL 2020 Auction Live Streaming and TV Broadcast: A total of 332 cricketers will go under the hammer on Thursday in Kolkata as the 8 Indian Premier League franchises will be looking to fill up 73 spots for the upcoming season of the T20 league.

क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के आगाज़ में अब ज्यादा समय नहीं बचा। क्रिकेट के इस सबसे बड़े इवेंट से पहले हर किसी को इंतज़ार है आईपीएल ऑक्शन का, और आज लोगो की ये इंतजार ख़त्म होने जा रही है। इस नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने जारी कर दी है। इस नीलामी में 971 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमे 713 भारतीय खिलाड़ी तथा 258 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। चलिए इस वीडियो में हम आपको बताते हैं ऐसे 3 खिलाड़ी जो इस बार के नीलामी में 10 करोड़ से भी ज्यादा की रकम में बिक सकते हैं।